Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR की हवा इन दिनों बेहद खतरनाक बनी हुई है। मंगलवार यानी आज सुबह 6 बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 360 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी को दर्शाता है। कुछ इलाकों में यह 400 के पार दर्ज किया गया 'गंभीर' श्रेणी में आता है। पूरी राजधानी में धुंध की गहरी परत जमी है जिससे विजबिलिटी काफी कम हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदूषण को लेकर जल्द ही कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति लोगों हेल्थ के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
