प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने वाले हैं। बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने लोकसभा और राज्यसभा (Rajya Sabha) की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। PM मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर आज सदन में उपस्थित रहने को कहा। 1 फरवरी को केंद्र ने 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश (Budget 2024) किया।