Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों में इस समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा 4,100 से ज्यादा गांवों में ‘कौमी चौपाल’ आयोजित करके मुस्लिमों की बीच अपनी पैठ बनाने की तैयारी में है। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले ‘कौमी चौपाल: कौम की बात, कौम के साथ’ कार्यक्रम के लिए लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी तैनात करेगा। इस अभियान की शुरुआत आगामी 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले के कसेरवा गांव से की जाएगी।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि मोर्चा के नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल 4,100 गांवों में जाकर सरकार की अलग-अलग योजनाओं और अल्पसंख्यक समाज के लिए सरकार की तरफ से किए गए कामों के बारे में बताएंगे।
'मुसलमानों को BJP के साथ जोड़ना है'
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुसलमानों से यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि वे सरकार से और क्या चाहते हैं। साथ ही उनकी अलग-अलग समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। हर चौपाल में 200-250 लोगों को एकत्र किया जाएगा।
अली ने कहा कि कौमी चौपाल आयोजित करने के पीछे मोर्चे का अहम लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों को BJP के साथ जोड़ना है। यह चौपाल गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घरों में या मदरसों में आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मोर्चा की कोशिश मुस्लिमों के उस वर्ग को अपने साथ जोड़ने की है जिन्हें एक ऐसी पार्टी की तलाश है जो उनकी सुनवाई करे और उनका काम करे। जब मुस्लिमों का यह वर्ग BJP के साथ जुड़ेगा तो वह अपने सम्मान के लिए और पार्टी के साथ जुड़े रहने के लिए भी BJP के पक्ष में वोट करेगा।
अली ने बताया कि मोर्चा ने कौमी चौपाल कार्यक्रमों के लिए मुस्लिम बहुल 23 लोकसभा क्षेत्र को चुना है जिनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, आगरा और अलीगढ़ भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी 23 लोकसभा क्षेत्र में कौमी चौपाल आयोजित करने के लिए मोर्चा का एक-एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र में कम से कम 10 दिन प्रवास करके मुस्लिम ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश करेगा।
'शुक्रिया मोदी भाई जान' कार्यक्रम
अली ने बताया कि मोर्चा का 'शुक्रिया मोदी भाई जान' कार्यक्रम भी चल रहा है, लेकिन वह विशेष कर महिलाओं पर केंद्रित है। कौमी चौपाल मुख्यतः पुरुष मतदाताओं के बीच जाकर अपनी बात रखने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में BJP के साथ जोड़ने की एक कवायद है।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 26 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत हासिल हुई थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को कुल सात सीटें मिली थीं। BJP इस बार उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है।
पिछले लोकसभा चुनाव में BJP को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ा था इनमें सबसे ज्यादा सात सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ही थी। इनमें सहारनपुर बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, नगीना, रामपुर और संभल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ही बुलंदशहर जिले में एक रैली को संबोधित किया था।