Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे का मंगलवार (30 अप्रैल) को दूसरा दिन है। पीएम मोदी राज्य में NDA और महागठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वह लातूर और उस्मानाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। अधिकारियों ने लातूर को "नो-ड्रोन जोन" घोषित कर दिया है। बिरले फार्म में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक के लिए अन्य कई प्रतिबंध भी लगाए हैं।