Get App

PM Modi in Latur: पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरे का दूसरा दिन, लातूर 'नो-ड्रोन जोन' घोषित

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के सुधाकर श्रंगारे लातूर से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के शिवाजी कालगे से है। जिला कलेक्टर वर्षा ठाकुर-घुगे ने एक आदेश जारी कर जिले की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ 1 मई की आधी रात तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है

Akhileshअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 12:45 PM
PM Modi in Latur: पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरे का दूसरा दिन, लातूर 'नो-ड्रोन जोन' घोषित
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: उस्मानाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे का मंगलवार (30 अप्रैल) को दूसरा दिन है। पीएम मोदी राज्य में NDA और महागठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वह लातूर और उस्मानाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। अधिकारियों ने लातूर को "नो-ड्रोन जोन" घोषित कर दिया है। बिरले फार्म में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक के लिए अन्य कई प्रतिबंध भी लगाए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सुधाकर श्रंगारे लातूर से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के शिवाजी कालगे से है। जिला कलेक्टर वर्षा ठाकुर-घुगे ने एक आदेश जारी कर जिले की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ 1 मई की आधी रात तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है।

पार्टी के लातूर जिले के प्रभारी किरण पाटिल ने कहा कि पीएम की रैली दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार शामिल होंगे।

7 मई को होगा मतदान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें