पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 17 फरवरी को पंजाब के फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी बिहार वाले बयान को लेकर उनपर और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, "कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है। वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में। क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में। क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?"
