Get App

Night Curfew in Punjab: पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

पंजाब सरकार ने कोरोना मामलों में आ रही वृद्धि के बीच रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 1:31 PM
Night Curfew in Punjab: पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे

Night Curfew in Punjab: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने, स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का फैसला किया है।

गृह एवं विधि विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार, पंजाब के सभी शहरों और कस्बों की नगरपालिका सीमा के भीतर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

Manoj Tiwari Corona Positive: मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित, हल्का बुखार आते ही हो गए क्वारंटीन

आदेशा के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। बार, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, स्पा, लाइब्रेरी तथा चिड़ियाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे और उनके सभी कर्मचारियों का पूर्ण वैक्सीनेशन अनिवार्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें