Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब हमेशा से ही लीक से हटकर चलने वालों में से रहा है। अभी भी लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कैसे पंजाब के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के गढ़ को उनके नाक के नीचे से छीन लिया। पंजाब में दो पार्टियों नहीं बल्कि गई पार्टियों (Political Parties) के गठबंधनों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। 2022 के विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में भाजपा को भले ही करारी हार मिली है लेकिन राज्य में फिर भी उनका दबदबा है। शिरोमणि अकाली दल (SAD Punjab) राज्य की पॉलिटिक्स को और पेचीदा बना देता है। पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटों (Punjab Loksabha Seats) के लिए सभी पार्टियां आपस में भिड़ेंगी। 13 में से चार सीटें SC कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं।