Get App

'मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की तैयारी' राहुल गांधी के इस बयान पर बोली BJP- बेल पर बाहर हैं

इसी से जुड़े एक और घटनाक्रम में, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने "BJP सरकार की तरफ से राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ED, CBI और इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने" पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 1:40 PM
'मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की तैयारी' राहुल गांधी के इस बयान पर बोली BJP- बेल पर बाहर हैं
राहुल गांधी के ED वाले बयान पर बोली BJP- बेल पर बाहर हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में 'चक्रव्यूह' वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ED के लोगों का दिल खोलकर इंतजार कर रहे हैं और उन्हें अपनी तरफ से चाय-बिस्कुट भी ऑफर करेंगे। सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं ने राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी, किसी ने उनको 'बेल पर बाहर' बताया, तो किसी ने उनके नेता प्रतिपक्ष होने को 'देश का दुर्भाग्य' करार दिया।

दरअसल कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया, "जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ED के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ED का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।"

इसी से जुड़े एक और घटनाक्रम में, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने "भाजपा सरकार की तरफ से राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ED, CBI और इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने" पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें