लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में 'चक्रव्यूह' वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ED के लोगों का दिल खोलकर इंतजार कर रहे हैं और उन्हें अपनी तरफ से चाय-बिस्कुट भी ऑफर करेंगे। सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं ने राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी, किसी ने उनको 'बेल पर बाहर' बताया, तो किसी ने उनके नेता प्रतिपक्ष होने को 'देश का दुर्भाग्य' करार दिया।
