Get App

Rajasthan Crisis: पायलट की उड़ान पर गहलोत का ब्रेक! नाराज विधायकों की कांग्रेस हाईकमान को खुली चुनौती, अगले CM को लेकर तेज हुआ खींचतान

दिसंबर 2018 में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने के ठीक बाद मुख्यमंत्री पद के लिए गहलोत और पायलट का टकराव हुआ। जुलाई 2020 में पायलट ने 18 पार्टी विधायकों के साथ गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 10:27 AM
Rajasthan Crisis: पायलट की उड़ान पर गहलोत का ब्रेक! नाराज विधायकों की कांग्रेस हाईकमान को खुली चुनौती, अगले CM को लेकर तेज हुआ खींचतान
विधायक दल की बैठक में गहलोत का उत्तराधिकारी चुनने की संभावनाओं के बीच यह घटनाक्रम हुआ है

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में सवा दो साल बाद एक बार फिर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की संभावनाओं को भांपकर कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।

विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करके गहलोत कैंप के करीब 90 से अधिक विधायकों ने रविवार देर रात विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इतना ही नहीं नाराज विधायकों ने पार्टी पर्यवेक्षकों से मिलने से भी इनकार कर दिया।

गहलोत गुट के विधायकों की शर्त

सीएम अशोक गहलोत के वफादार विधायकों की दो शर्तें हैं। गहलोत के वफादार माने जाने वाले कुछ विधायकों ने परोक्ष रूप से पायलट का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का उत्तराधिकारी कोई ऐसा होना चाहिए, जिन्होंने 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान सरकार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, न कि कोई ऐसा जो इसे गिराने के प्रयास में शामिल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें