UP News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में गुरुवार सुबह 4 बजे निधन हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई जाने के लिए अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इस बीच शिवपाल सिंह यादव पहले ही इटावा पहुंच चुके हैं। राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में होगा।