Get App

Ram Mandir: 'BJP और RSS ने कब्जा कर लिया है' राहुल गांधी ने बताया राम मंदिर समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रही कांग्रेस

Ram Mandir Inauguration: राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। हिंदू धर्म के प्रमुख लोगों (शंकराचार्य) तक ने कहा है कि यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं है। साथ ही राहुल गांधी का कहना था कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति, जो भी दर्शन के लिए जाना चाहता है, वो जा सकता है। राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत इस समय नगालैंड में हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 4:46 PM
Ram Mandir: 'BJP और RSS ने कब्जा कर लिया है' राहुल गांधी ने बताया राम मंदिर समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रही कांग्रेस
Ram Mandir: 'BJP और RSS ने कब्जा कर लिया है' राहुल गांधी ने बताया राम मंदिर समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रही कांग्रेस

Ram Mandir Inauguration: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी के राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और RSS के इर्द-गिर्द केंद्रित कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह दावा भी किया कि विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की स्थिति बहुत अच्छी है और वह इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएगा।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। हिंदू धर्म के प्रमुख लोगों (शंकराचार्य) तक ने कहा है कि यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।

'हमारे लिए इसमें शामिल होना मुश्किल है'

राहुल गांधी ने कहा, "राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री पर केंद्रित एक राजनीतिक कार्यक्रम है। बीजेपी और RSS इसे चुनावी रंग दे रहे हैं और इसीलिए हमारे लिए इसमें शामिल होना मुश्किल है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें