Shahjahan Sheikh Arrested: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को 55 दिन बाद गुरुवार (29 फरवरी) सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वकील राजा भौमिक ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों को बताया, "शाहजहां शेख की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।"