Get App

शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले 'कहीं तो रुकना ही होगा'

पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए, शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि पार्टी की बागडोर कौन संभालेगा और इसे आगे बढ़ाएगा, ये तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है। प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल और कुछ अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता समिति का हिस्सा होंगे। सुप्रिया सुले ने हालांकि पवार का नाम नहीं लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2023 पर 1:29 PM
शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले 'कहीं तो रुकना ही होगा'

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में मंगलवार उस समय भूचाल आ गया, जब वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा, "मैं NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।" शरद पवार के इस फैसले से उनके समर्थक खुश नहीं हुए और मौके पर ही उन्होंने इस ऐलान का जमकर विरोध किया।

पवार ने अपनी आत्मकथा, "Lok Majhe Sangaayi - Political Autobiography" के विमोचन के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।

पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए, पवार ने कहा कि पार्टी की बागडोर कौन संभालेगा और इसे आगे बढ़ाएगा, ये तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है। प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल और कुछ अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता समिति का हिस्सा होंगे। सुप्रिया सुले ने हालांकि पवार का नाम नहीं लिया है।

अपनी पत्नी प्रतिभा के साथ 82 साल के पवार ने कहा, "मुझे पता है कि कब रुकना है..मैंने NCP के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई गई है, जो अगले अध्यक्ष के बारे में फैसला करेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें