महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में मंगलवार उस समय भूचाल आ गया, जब वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा, "मैं NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।" शरद पवार के इस फैसले से उनके समर्थक खुश नहीं हुए और मौके पर ही उन्होंने इस ऐलान का जमकर विरोध किया।