शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार अपने जीते जी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ नहीं मिलाएंगे। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) के प्रधानमंत्री अगले साल 2024 में दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश उस “शुभ” क्षण का इंतजार कर रहा है।