Get App

शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से मिली मंजूरी: रिपोर्ट

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सोमवार 19 सितंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 11:08 PM
शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से मिली मंजूरी: रिपोर्ट
शशि थरूर ने सोमवार शाम में सोनिया गांधी से मुलाकात की

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सोमवार 19 सितंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी मिली। थरूर ने सोमवार शाम में सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने थरूर को जवाब देते हुए कहा है कि वे (शशि थरूर) चुनाव लड़ सकते हैं (पार्टी अध्यक्ष पद के लिए) अगर वे चाहें तो कोई भी चुनाव लड़ सकता है।

अध्यक्ष पद के चुनाव में सोनिया गांधी की भूमिका तटस्थ रहेगी

वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया ने थरूर से कहा कहा कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों का खड़ा होना पार्टी के लिए बेहतर है और इसमें उनकी भूमिका तटस्थ रहेगी। इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने इस धारणा को भी खारिज किया कि इस चुनाव में पार्टी की ओर से कोई ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें