कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सोमवार 19 सितंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी मिली। थरूर ने सोमवार शाम में सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।