बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राज्य की राजनीति पूरी तरह गर्म हो गई है। अब सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। इसी बीच, RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आगामी चुनाव को लेकर अपने पार्टी का उम्मीदवार घोषणा करने की तिथि का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी।