अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लंबी नाराजगी और मनमुटाव के बाद आखिरकार स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (SP) की सदस्यता और MLC पद से इस्तीफ दे दिया है। इससे पहले उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने त्याग पत्र में ये भी बताया कि वह पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दे रहे हैं।