Get App

'ताजमहल की जमीन असल में जयपुर शाही परिवार की थी', BJP सांसद दिया कुमारी का दावा

राजस्थान के राजसमंद से BJP सांसद दिया कुमारी ने कहा, "हमारे पास दस्तावेज हैं कि जमीन जयपुर परिवार की थी और शाहजहां ने इसे हासिल किया था"

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2022 पर 5:31 PM
'ताजमहल की जमीन असल में जयपुर शाही परिवार की थी', BJP सांसद दिया कुमारी का दावा
निफ्टी आज 43.95 अंक (0.27%) की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ

'जिस जमीन पर ताजमहल (Taj Mahal) बनाया गया था, वह मूल रूप से तत्कालीन जयपुर शाही परिवार (Jaipur royal family) की थी और इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने ले लिया था।' राजस्थान के राजसमंद से BJP की सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को ऐसा दावा किया है। उनका ये बयान ऐसे समय आया है, जब इलाहाबाद हाई कोर्ट से ताजमहल के बंद पड़े 20 कमरों को खुलवाने की मांग की गई है।

कोर्ट में याचिका दायर कर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को हिंदू मूर्तियों की संभावित मौजूदगी की जांच के लिए ताजमहल के अंदर 20 कमरे खोलने का निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिका उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के BJP मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने 4 मई को दायर की थी।

Hindustan Times के मुताबिक, दिया कुमारी ने कहा, "हमारे पास दस्तावेज हैं कि जमीन जयपुर परिवार की थी और शाहजहां ने इसे हासिल किया था।" उन्होंने इलाहाबाद होई कोर्ट में ताजमहल के इतिहास की तथ्य-खोज जांच की मांग वाली याचिका का भी समर्थन किया। दिया कुमारी खुद भी जयपुर शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

ताजमहल को लेकर एक और नया दावा, BJP नेता की HC से अपील, 'हिंदू मूर्तियों' का पता लगाने के लिए खोले जाएं बंद पड़े 20 कमरे

रजनीश सिंह ने कहा, "ताजमहल में लगभग 20 कमरे बंद हैं और किसी को भी इनमें जाने नहीं दिया जाता। ऐसा माना जाता है कि इन कमरों में हिंदू देवताओं मूर्तियां और शास्त्र हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें