'जिस जमीन पर ताजमहल (Taj Mahal) बनाया गया था, वह मूल रूप से तत्कालीन जयपुर शाही परिवार (Jaipur royal family) की थी और इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने ले लिया था।' राजस्थान के राजसमंद से BJP की सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को ऐसा दावा किया है। उनका ये बयान ऐसे समय आया है, जब इलाहाबाद हाई कोर्ट से ताजमहल के बंद पड़े 20 कमरों को खुलवाने की मांग की गई है।