Credit Cards

'ठंड रख...' राजस्थान में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले 'POK अपने आप भारत में आएगा'

केंद्रीय राज्य मंत्री ने राजस्थान के दौसा में BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा (PSY) कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "POK अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा ठंड रख।" उन्होंने ये टिप्पणी तब की जब उनसे POK में शिया मुसलमानों की भारत के साथ सीमा खोलने की मांग के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि देश ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
राजस्थान में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले 'POK अपने आप भारत में आएगा'

'पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) अपने आप ही भारत में मिल जाएगा....' ऐसा कहना है केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह (VK Singh) का। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद का ये बयान तब आया, जब उनसे POK के लोगों की भारत में विलय की मांग पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछा गया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने राजस्थान के दौसा में BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा (PSY) कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "POK अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा ठंड रख।"

उन्होंने ये टिप्पणी तब की जब उनसे POK में शिया मुसलमानों की भारत के साथ सीमा खोलने की मांग के बारे में पूछा गया।

केंद्रीय मंत्री ने भारत की अध्यक्षता में हाल ही में हुए G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की सफलता के बारे में भी बात की और कहा कि इस आयोजन की भव्यता ने भारत को विश्व मंच पर एक खास पहचान दी है। उन्होंने कहा कि देश ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।


सिंह ने कहा, “G-20 बैठक अभूतपूर्व थी। ऐसा पहले कभी नहीं किया गया और न ही भारत के अलावा कोई दूसरे देश इस तरह का शिखर सम्मेलन आयोजित कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। जी-20 समूह में दुनिया के सभी शक्तिशाली देश शामिल हैं।"

राहुल गांधी के कब्जे वाले दावे पर बोले लद्दाख के उपराज्यपाल, कहा चीन के पास नहीं है भारत की एक इंच भी जमीन

इसके अलावा, कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजस्थान सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के तहत राज्य खराब कानून व्यवस्था की स्थिति से परेशान है।

उन्होंने कहा, "यही कारण था कि बीजेपी ने जनता के बीच जाकर उन्हें सुनने के लिए ये परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित की। लोग परिवर्तन चाहते हैं और वे बदलाव के लिए अपना मन बना चुके हैं, इसलिए इस यात्रा में हमारे साथ आ रहे हैं।" मंत्री ने कहा कि यात्रा को राज्यभर में जमकर समर्थन मिल रहा है।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि बीजेपी जहां भी चुनाव होता है, वहां मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है, बल्कि प्रधानमंत्री के करिश्मे पर ही चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा, "हर किसी को यह मानकर चलना चाहिए कि पार्टी ऐसे नेताओं को मौका देगी जो अच्छे हों, उपयोगी हों और जिन पर जनता को भरोसा हो।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।