'पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) अपने आप ही भारत में मिल जाएगा....' ऐसा कहना है केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह (VK Singh) का। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद का ये बयान तब आया, जब उनसे POK के लोगों की भारत में विलय की मांग पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछा गया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने राजस्थान के दौसा में BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा (PSY) कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "POK अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा ठंड रख।"