Up Election Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना के शुरुआती रुझानों मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर से बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से आगे चल रहे हैं।
Up Election Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना के शुरुआती रुझानों मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर से बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से आगे चल रहे हैं।
गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश की सभी 403 असेंबली सीटों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा और सभी मतगणना केंद्रों में लगे कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
पोस्टल बैलेट्स के साथ शुरू हुई गिनती
एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा, “राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई।”
हर असेंबली सीट (Assembly constituency) में पांच मशीनों की वीवीपीएटी पर्चियों (VVPAT) की गिनती की जाएगी।
अखिलेश ने लगाए थे आरोप
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर “वोटों की चोरी” की कोशिश का आरोप लगाया और दावा किय कि ईवीएम ले जाता हुआ एक ट्रक वाराणसी में पकड़ा गया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि ये मशीनें मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए थीं और उन्हें चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।