UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 623 उम्मीदवारों में से करीब 103 प्रत्याशियों (17 फीसदी) के खिलाफ बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एडीआर ने पाया कि 135 (22%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।