Get App

कर्नाटक में वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर बवाल! युवक को चाकू मारने वाले 4 गिरफ्तार, शिवमोगा शहर में धारा 144 लागू

पुलिस ने बताया कि इस सांप्रदायिक झड़पों के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने 20 वर्षीय प्रेम सिंह नाम के एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 12:51 PM
कर्नाटक में वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर बवाल! युवक को चाकू मारने वाले 4 गिरफ्तार, शिवमोगा शहर में धारा 144 लागू
15 अगस्त को दो गुटों के बीच भीषण झड़प के बाद पूरे शिवमोगा शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है

Veer Savarkar vs Tipu Sultan Poster Row: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय आमिर अहमद सर्कल पर हिंदुत्व के प्रतीक वीर सावरकर यानी विनायक दामोदर सावरकर और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का पोस्टर लगाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के कारण इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि शिवमोगा में दो गुटों के बीच वीर सावरकर और टीपू सुल्तान का बैनर लगाने को लेकर सोमवार यानी 15 अगस्त को भीषण झड़प हो गई, जिसके बाद पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस सांप्रदायिक झड़पों के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने 20 वर्षीय प्रेम सिंह नाम के एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक पर हमला उस समय हुआ, जब वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें