Kolkata Doctor Rape-Murder Case: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार (17 सितंबर) को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया। जूनियर डॉक्टरों की मांग को मानते हुए यह उनकी पांच शर्तों में से एक थी, जो उन्होंने काम बंद करने की अवधि समाप्त करने के लिए रखी थी। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर पिछले महीने शहर के एक सरकारी अस्पताल में अपने एक सहकर्मी के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।