पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज उस सवाल को हंसी में उड़ा दिया कि क्या दिल्ली में AAP की हार और पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की अपनी सीट पर हार के बाद उन्हें शीर्ष पद पर बदला जा सकता है। मान ने दिल्ली में AAP की बैठक के बाद मीडिया से बात की, जिसमें केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया और पंजाब के सभी विधायकों के अलावा पार्टी के दूसरे प्रमुख नेता भी शामिल हुए।