Get App

Bihar Election: प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, इलेक्शन के नतीजों को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या हमें करारी हार मिलेगी। 10 से कम सीटें या 150 से अधिक सीटें। बीच में कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि 150 से कम का आंकड़ा, भले ही वह 120 या 130 हो, मेरे लिए हार होगा'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:30 AM
Bihar Election: प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, इलेक्शन के नतीजों को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा
PK ने कहा कि, 'पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए'

Bihar Assembly Election: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। कई दिनों से चल रही उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर आखिरकार उन्होंने खत्म कर दिया है। PK ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 6 और 11 नवंबर को होने वाले दो-चरणों वाले बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के संगठनात्मक कार्य को जारी रखेंगे, जो उनके लिए चुनाव लड़ने से अधिक महत्वपूर्ण है।

राघोपुर सीट पर भी सस्पेंस खत्म

प्रशांत किशोर के बयान से राघोपुर सीट पर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है, जहां यह माना जा रहा था कि वह राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बीते दिन पार्टी ने वहां से चंचल सिंह को मैदान में उतार दिया। PK ने PTI को बताया, 'पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चंचल सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होंने कहा, 'यह फैसला हमने पार्टी के व्यापक हित में लिया। अगर मैं चुनाव लड़ता, तो यह मुझे आवश्यक संगठनात्मक कार्य से भटका देता।'

PK का दावा- 150 से कम सीटें मिलीं तो मेरी हार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें