18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) के लिए विपक्ष ने आम सहमति से वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को मैदान में उतारा है। विपक्ष के लिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक अच्छा उम्मीदवार चुनना बेहद जरूरी है। इस तरह की आम सहमति बनाना विपक्ष के लिए एक सबक होगा, जो आने वाला 2024 के लोकसभा चुनाव में भी काम आ सकता है।