PM Modi Mother Live: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन (PM Modi Mother Heeraben Demise News) का शुक्रवार को तड़के 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन (PM Modi Mother Heeraben Death News) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।