Pune Dumper Accident Update: महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार (22 दिसंबर) देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में हुई। उस दौरान फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। नशे में धुत डंपर चालक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो बच्चों समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।