Q3 GDP Data : 28 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दिसंबर तिमाही में सुधरकर 6.2 फीसदी की दर से बढ़ी है। जबकि जुलाई-सितंबर अवधि में यह सात तिमाहियों के निम्नतम स्तर 5.6 फीसदी पर पहुंच गई थी। दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक, तीसरी तिमाही का आंकड़ा मनीकंट्रोल पोल के औसत 6.3 प्रतिशत से थोड़ा नीचे रहा है। लेकिन यह 6.5 फीसदी के पूरे वर्ष के पूर्वानुमान के मुताबिक ही रहा है।