Rain Updates: मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के शुरूआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश (Rain) हुई, जिसने देशभर में बारिश में कमी की भरपाई कर दी है। मानसून (Monsoon) आने के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर (mm) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली बारिश 239.1 mm से दो प्रतिशत ज्यादा है। देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की मात्रा में काफी अंतर है।