Get App

Rain Updates: जुलाई में महज आठ दिनों में इतना बरसा पानी, दूर हो गई देशभर में बारिश की कमी

Rain Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम (सामान्य रूप से होने वाली 454 mm के मुकाबले 375.3 mm) बारिश हुई है, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत (सामान्य रूप से होने वाली 125.5 mm के मुकाबले 199.7 mm) ज्यादा बारिश दर्ज की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2023 पर 6:36 PM
Rain Updates: जुलाई में महज आठ दिनों में इतना बरसा पानी, दूर हो गई देशभर में बारिश की कमी
नई दिल्ली में मानसून की बारिश के बीच जलजमाव वाली सड़क से गुजरते वाहन (PHOTO-PTI)

Rain Updates: मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के शुरूआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश (Rain) हुई, जिसने देशभर में बारिश में कमी की भरपाई कर दी है। मानसून (Monsoon) आने के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर (mm) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली बारिश 239.1 mm से दो प्रतिशत ज्यादा है। देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की मात्रा में काफी अंतर है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम (सामान्य रूप से होने वाली 454 mm के मुकाबले 375.3 mm) बारिश हुई है, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत (सामान्य रूप से होने वाली 125.5 mm के मुकाबले 199.7 mm) ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

मध्य भारत में सामान्य रूप से होने वाली 255.1 mm के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा 264.9 mm बारिश दर्ज की गई है। इलाके में काफी संख्या में किसान खेतीबाड़ी के लिए मानसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं।

दक्षिण भारत में बारिश की कमी 45 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत रह गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें