Get App

Rainfall Alert: 20 जुलाई तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ की भी चेतावनी

Rainfall Alert: अगले पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ आने की आशंका है। जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले चार दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी राजस्थान में 18-19 जुलाई को बारिश होगी। मौसम कार्यालय ने अगले छह दिनों के दौरान भारत के कई हिस्सों में मध्यम बाढ़ के खतरे की भविष्यवाणी की है

Akhileshअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 6:26 PM
Rainfall Alert: 20 जुलाई तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ की भी चेतावनी
Rainfall Alert: IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है

IMD Rainfall Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने अगले पांच दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Rains Alert) होने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होगी। जबकि 17-18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी 18 से 20 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। गुजरात में भी 19-20 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

हिमाचल, राजस्थान और यूपी

अगले पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ आने की आशंका है। जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले चार दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी राजस्थान में 18-19 जुलाई को बारिश होगी। जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी इसी तरह मौसम रहेंगे।

अगले तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश एवं अगले दो दिनों के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़ में भी इसी तरह की मौसम स्थिति बने रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर के हिस्सों में भी अलग-अलग स्थानों पर गरज एवं बिजली गिरने के साथ काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम की ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें