IMD Rainfall Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने अगले पांच दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Rains Alert) होने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होगी। जबकि 17-18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी 18 से 20 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। गुजरात में भी 19-20 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।