Delhi-NCR Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (1 अगस्त) को गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने के भविष्यवाणी की है। दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भारी बारिश होने की आशंका है। दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।