Get App

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुल से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत, कई घायल

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के दौसा में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बस रेलवे के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 7 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है। जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 06, 2023 पर 7:13 AM
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुल से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत, कई घायल
Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के दौसा में बस अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई।

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के दौसा में एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल रूट पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। यह दुर्घटना रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे में गंभीर घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

दौसा के डीएम कमर चौधरी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। बस सीधे जयपुर दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक पर जा गिरी। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस गाड़ियां पहुंच गईं।

अप और डाउन ट्रेनों का आवागमन बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें