Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के दौसा में एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल रूट पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। यह दुर्घटना रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे में गंभीर घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।