J&K Rajouri Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में आतंकवादी हमले में चार लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद सोमवार को अपर डांगरी इलाके (Upper Dangri area) में एक IED ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि डांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार (एक जनवरी) को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। एक दिन पहले रविवार को आतंकियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में हिंदू समुदाय के चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
यह घटना इलाके में तीन घरों पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है। सूत्रों ने बताया कि IED ब्लास्ट डांगरी गांव में हुआ, जहां रविवार की शाम कुछ घरों पर गोलीबारी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि राजौरी के डांगरी गांव में कल हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास धमाका हुआ। चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है, पांच लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। एक और संदिग्ध IED देखा गया, जिसे हटाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक विशेष समुदाय के लोगों पर हमले में शामिल दो संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त कर्मियों के साथ घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा तीन घरों पर की गई गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
रक्षा विशेषज्ञ पी.के. सहगल ने कहा कि कल राजौरी के मुस्लिम बहुसंख्यक इलाके में तीन हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया। इनका मकसद उस इलाके में हिंदुओं में खौफ पैदा करना था। भारत सरकार को अल्पसंख्यकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के इरादे सफल न हों।