Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में राजौरी के सोलकी इलाके में चल रही मुठभेड़ (Encounter) में दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि राजौरी के कालाकोट इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी फंस गए। पुलिस ने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी में कई सैनिक भी घायल हो गए।
