दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) सोमवार 12 फरवरी को अयोध्या (Ram Temple in Ayodhya) जाएंगे। दोनों परिवार के साथ नवनिर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के दर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने कहा था कि वह बाद में अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन करने जाएंगे।
