Ram Mandir Prasad: अमिताभ बच्चन को प्रसाद में मिली ये 7 खास चीजें, हर एक का है श्रीराम से नाता

Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला के नए विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देश-विदेश से लाखों रामभक्त इस कार्यक्राम का साक्षी बने। इस शुभ मौके सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद के डिब्बे (Ram Mandir Prasad Box) भी बांटे गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इन डब्बों में एक दीया और लड्डू समेत 7 चीजें हैं

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir Prasad: अमिताभ बच्चन को प्रसाद में मिली ये 7 खास चीजें।

Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला के नए विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देश-विदेश से लाखों रामभक्त इस कार्यक्राम का साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। भव्य उद्घाटन समारोह के लिए 7,000 से अधिक लोग उपस्थित थे। अतिथियों की सूची में नेता, खिलाड़ी, संगीकार, अभिनेता, उद्योगपतियों सहित कई सिलेब्रिटी और वीआईपी शख्सियत मौजूद थे। मोदी ने दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब शुभ मुहूर्त के समय आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया।

इस शुभ मौके सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद के डिब्बे (Ram Mandir Prasad Box) भी बांटे गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इन डब्बों में एक दीया और लड्डू समेत 7 चीजें हैं।

राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर दिए प्रसाद के डब्बों में ये 7 चीजें हैं-

1. गुड़ रेवड़ी


2. घी मावा के 2 लड्डू

3. रामदाना चिक्की

4. अक्षत और रोली

5. तुलसी दल

6. राम दिया

7. इलायची दाना

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: 11 दिनों के विशेष संकल्प के बाद पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन करके खोला फास्ट

रिपोर्टों के मुताबिक, मेहमानों को इसके अलावा महाप्रसाद के तौर पर देसी घी में पकाया गया 'सात्विक' भोजन भी परोसा जाएगा। इन प्रसाद को मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन में भारती गर्वी गुजरात और गुजरात के संत सेवा संस्थान की ओर तैयार किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर ट्रस्ट ने लखनऊ की मशहूर मिठाई की दुकान छप्पन भोग से प्रसाद के 15,000 डिब्बे ऑर्डर किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक दुकान ने इन डब्बों के लिए पैसे लेने से भी इनकार कर दिया।

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उन अभिनेताओं में शामिल थे, जो अयोध्या में अभिषेक समारोह में शामिल हुए थे। इस सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे दिग्गज कारोबारी भी शामिल थे। इस भव्य कार्यक्रम में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ शामिल हुए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।