Ram Mandir : मंदिर निर्माण के लिए BBPS के जरिए मिल रहा दान हर घंटे हो रहा दोगुना

Pran Prashista : यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका दान प्रामाणिक मंदिर ट्रस्ट तक ही पहुंचे, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तीन नामित बैंक खातों में से एक में धनराशि जमा करें। ये बैंक हैं भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा। मंदिर निर्माण में योगदान करने को इच्छुक व्यक्ति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और निर्दिष्ट डोनेशन सेक्शन तक पहुंच सकते हैं

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Pran Prashista : यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका दान प्रामाणिक मंदिर ट्रस्ट तक ही पहुंचे, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तीन नामित बैंक खातों में से एक में धनराशि जमा करें। ये बैंक हैं भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा

Pran Prashista : भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए अयोध्या राम मंदिर के लिए होने वाला योगदान शुभ प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 21 जनवरी को हर दो घंटे में दोगुना होता दिखा है। मंदिर के ट्रस्ट के सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए दान प्रति घंटे दोगुना हो रहा है।

इसी तरह यूपीआई के जरिए किये जाने वाले दान की मात्रा और राशि दोनों में हर कुछ घंटों में दोगुनी हो रही है। इसके चलते भक्त इस उद्घाटन समारोह में डिजिटल रूप से बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, भले ही वे इस समारोह शारीरिक रूप से उपस्थित न हो पाए हों। बिल और डोनेशन के लिए भारत के स्वदेशी मंच के रूप में मान्यता प्राप्त भारत पे पेमेंट सिस्टम (BBPS) दुनिया भर के लोगों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जरिए राम मंदिर के लिए डोनोशन देने की सुविधा देता है।

मंदिर निर्माण में योगदान करने को इच्छुक व्यक्ति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और निर्दिष्ट डोनेशन सेक्शन तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, अगर किसी ने डोनेशन लिंक साझा किया है तो उसकी वैधता की जांच जरूर करें। मनीकंट्रोल को ऐसी कम से कम 15 वेबसाइटें मिलीं हैं जो दावा कर रही हैं कि वे आपको राम मंदिर में एक टाइल (ईंट) जोड़ने और टाइल पर आपका नाम अंकित कराने या भुगतान के बाद आरती के लिए पास हासिल करने में मदद कर सकती हैं। ध्याम रखें ये वेबसाइटें दान देने के लिए आधिकारिक चैनल नहीं हैं। बता दें की आरती के लिए दिन में तीन बार पास दिए जाते हैं। कुछ नकली फेसबुक पेजों के दावों के विपरीत इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता।


Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को बनाना चाहते हैं यादगार तो इक्विटी बाजार के अलावा और भी हैं विकल्प, आइए इन पर डालते हैं एक नजर

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका दान प्रामाणिक मंदिर ट्रस्ट तक ही पहुंचे, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तीन नामित बैंक खातों में से किसी एक में ही धनराशि जमा करें । ये हैं भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा। ट्रस्ट इस पैसे का इस्तेमाल भक्तों की सेवाओं और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।