Get App

Ram Mandir Inauguration: AI सिस्टम, सुरक्षा में पुलिस से लेकर NSG तक, एक अभेद्य किले में तब्दील हुई रामलला की अयोध्या

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या की सुरक्षा के लिए 90 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। राम मंदिर परिसर के लिए व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, मंदिर शहर में सुरक्षा को दो जोन में बांटा गया है- रेड और येलो। जबकि राम जन्मभूमि परिसर को रेड जोन में रखा गया है। येलो जोन में कनक भवन और हनुमानगढ़ी इलाके की सुरक्षा रहेगी

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 9:43 PM
Ram Mandir Inauguration: AI सिस्टम, सुरक्षा में पुलिस से लेकर NSG तक, एक अभेद्य किले में तब्दील हुई रामलला की अयोध्या
Ram Mandir Inauguration: AI सिस्टम, सुरक्षा में पुलिस से लेकर NSG तक, एक अभेद्य किले में तब्दील हुई रामलला की अयोध्या (PHOTO-PTI)

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या (Ayodhya) में सुरक्षा (Security) कड़ी कर दी गई है। जैसे-जैसे प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, ऐसी संभावना है कि देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु इस अवसर के लिए पवित्र शहर में आएंगे। राम मंदिर परिसर के लिए व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, मंदिर शहर में सुरक्षा को दो जोन में बांटा गया है- रेड और येलो। जबकि राम जन्मभूमि परिसर को रेड जोन में रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, CRPF की 6 कंपनी, PAC की 3 कंपनी, SSF की 9 कंपनी, 300 पुलिस कर्मी, 47 फायरफाइटर, 38 NDRF कर्मी और 40 रेडियो पुलिस कर्मियों को राम मंदिर और उसके परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बम निरोधक दस्ते की दो टीमें, तोड़फोड़ रोधी दस्ते की दो टीमें और PAC की एक कमांडो यूनिट, ATS और STF की एक-एक यूनिट, NSG समेत केंद्रीय एजेंसियों की भी तैनाती की जाएगी।

येलो जोन में कनक भवन और हनुमानगढ़ी इलाके की सुरक्षा रहेगी। येलो जोन में सुरक्षा तैनाती में 34 सब-इंस्पेक्टर, 71 हेड कांस्टेबल और 312 कांस्टेबल शामिल होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें