Get App

Financial Savings: अच्छी कमाई के बावजूद नहीं कर पा रहे हैं बचत? तो कर्ज से निपटने के लिए जानिए ये पांच आसान फॉर्मूले

Financial Savings: दैनिक खर्च कम करने के लिए बजट बनाना और खर्चों का रिकॉर्ड रखना जरूरी है ताकि पता चले पैसा कहां जा रहा है। आवेग में खर्च करने से बचें, जरूरी चीजों को प्राथमिकता दें और गैरजरूरी खर्चों को कम करें।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:14 PM
Financial Savings: अच्छी कमाई के बावजूद नहीं कर पा रहे हैं बचत? तो कर्ज से निपटने के लिए जानिए ये पांच आसान फॉर्मूले

आज के युग में जहां खर्चे बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कई लोगों की कमाई के बावजूद बचत नहीं हो पाती। इसका कारण होता है अनियंत्रित खर्च, फिजूलखर्ची और कर्ज का बोझ। इसे कम करने के लिए कुछ आसान लेकिन प्रभावी उपाय अपनाने की जरूरत है, जिससे आपका वित्तीय तनाव कम होगा और आप बेहतर आर्थिक स्थिति में रह पाएंगे।

सबसे पहला कदम है बजट बनाना। अपनी मासिक आय और खर्चों का पूरा लेखा-जोखा रखें। यह आपको ये समझने में मदद करेगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है। बजट बनाते समय आवश्यक खर्चों को प्राथमिकता दें और गैरजरूरी खर्चों को कम करें। इसके साथ ही खर्चों पर नजर रखने के लिए खर्चों का रिकॉर्ड बनाएं या बजटिंग ऐप का उपयोग करें, जिससे आप अपनी आदतों को बेहतर समझ सकें।

दूसरा, आवेगपूर्ण खरीदारी से बचें। जब भी कुछ खरीदने की इच्छा हो, तो तुरंत फैसला न करें। 30 दिन का नियम अपनाएं, यानी आवश्यकता न होने पर 30 दिन इंतजार करें ताकि यह पता चल सके कि वस्तु की जरूरत वाकई है या नहीं। साथ ही, नकद या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च होने की संभावना होती है।

तीसरी सलाह है कि घरेलू खर्चों को नियंत्रित करें। जहां तक हो सके घर पर खाना बनाएं और बाहर खाने का खर्च कम करें। साथ ही, गैर जरूरी सदस्यताओं को बंद करें, जैसे अनावश्यक OTT प्लैटफॉर्म या जिम सदस्यता। कीमतों की तुलना करें और कूपन या छूट का पूरा फायदा उठाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें