गुजरात के 27 साल के एक आर्मी जवान की रविवार देर रात जम्मू तवी–साबरमती एक्सप्रेस में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन राजस्थान के बीकानेर जिले में लूणकरणसर स्टेशन के पास थी। जवान का नाम जिगर कुमार चौधरी था। वह पंजाब के फिरोजपुर से ट्रेन में बैठा था और साबरमती जा रहा था। रात करीब 11 बजे किसी ने उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
