Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल दो सप्ताह बचे हैं। इस बीच, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Cngress) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ने इस चुनावी साल में हिंदू श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए रविवार (7 जनवरी) को अपना अभियान शुरू किया। बीजेपी ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत राम अक्षत (चावल) वितरण अभियान शुरू किया। बीजेपी के दिग्गज नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे एवं प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बेंगलुरु में हिंदू समुदाय के लोगों के घर जाकर उनसे 22 जनवरी को घर पर विशेष पूजा करने का अनुरोध किया और अक्षत दिए।