Get App

Ram Mandir Inauguration: न कभी देखा, न कभी सुना...एक आयोजन ऐसा भी! 2 करोड़ लोगों को राम मंदिर दर्शन कराने की तैयारी

Ram Mandir Inauguration: कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल और राम लला की फोटो, स्टीकर और राम जन्मभूमि का इतिहास देकर कह रहे हैं- 'राम लला ने आपको बुलाया है'। कोशिश इस बात की हो रही है कि देशभर में हिंदू परिवारों में ऐसा कोई न बचे, जिसे आमंत्रित ने किया गया हो। संघ के नेता स्वीकार करते हैं कि ये चुनौती बहुत बड़ी है, लेकिन इसे पूरा किया जाएगा

Brijesh Shuklaअपडेटेड Jan 03, 2024 पर 6:00 AM
Ram Mandir Inauguration: न कभी देखा, न कभी सुना...एक आयोजन ऐसा भी! 2 करोड़ लोगों को राम मंदिर दर्शन कराने की तैयारी
Ram Mandir Inauguration: न कभी देखा, न कभी सुना...एक आयोजन ऐसा भी! 2 करोड़ लोगों को राम मंदिर दर्शन कराने की तैयारी

लेख: बृजेश शुक्ल

Ram Mandir Inauguration: दुनिया में एक नया इतिहास और रिकॉर्ड बनने जा रहा है। अब से पहले किसी आयोजन के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रित नहीं किया गया, जितना राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) में राम लला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। निमंत्रण के लिए गांव-गांव यात्राएं निकाली जा रही हैं। देश भर में संघ और VHP के लाखों कार्यकर्ता भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण बांटने में लगे हुए हैं। संघ परिवार का पूरा अमला मैदान में है और निमत्रण बांटने का कार्यक्रम नए साल से शुरू हो कर 15  जनवरी तक चलेगा।

कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल और राम लला की फोटो, स्टीकर और राम जन्मभूमि का इतिहास देकर कह रहे हैं- 'राम लला ने आपको बुलाया है'। कोशिश इस बात की हो रही है कि देशभर में हिंदू परिवारों में ऐसा कोई न बचे, जिसे आमंत्रित ने किया गया हो। संघ के नेता स्वीकार करते हैं कि ये चुनौती बहुत बड़ी है, लेकिन इसे पूरा किया जाएगा ।

इसके लिए पूरे देश को क्षेत्रों में बांट कर, वहां चावल और दूसरी सामग्री भेजी गई है। संघ परिवार के कार्यकर्ता इन चावलों में फूलों की पंखुड़ियां मिलाकर हर घर जाकर परिवार के उपस्थित सदस्य को दे रहे हैं। इन टोलियों के कार्यकर्ता शंख घंटा घड़ियाल घंटी बजाते हुए चलते हैं और इन्हें देखने के लिए मोहल्ले के लोग घर के बाहर आ जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें