Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) को एक मॉडल सौर शहर में बदलने के उद्देश्य से, देश में पहली बार, सरयू नदी (Saryu River) में ‘सोलर पावर इनेबल्ड ई-बोट’ यान सोलर नाव (Solar Boat) को उतारा गया है। एक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण (UPNEDA) ने अयोध्या में सरयू नदी में इस बोट सर्विस के नियमित संचालन की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस नाव को सरयू घाट के किनारे ही बनाया किया गया है और देश के अलग-अलग कोनों से इसके कल-पुर्जे और दूसरे साजो-सामान मंगाए गए हैं।