Get App

Ram Mandir: सरयू नदी में श्रद्धालुओं के लिए चलेगी सोलर बोट, CM योगी करेंगे उद्घाटन

Ram Mandir Inauguration: फिलहाल एक नाव को तैयार कर लिया गया है और इसका परीक्षण किया जा रहा है। ऐसी संभावना हैं कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से इसका उद्घाटन किया जाएगा। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार को शुरू हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 6:59 AM
Ram Mandir: सरयू नदी में श्रद्धालुओं के लिए चलेगी सोलर बोट, CM योगी करेंगे उद्घाटन
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने वालों को सौर नाव से सरयू यात्रा कराएगी योगी सरकार सरकार

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) को एक मॉडल सौर शहर में बदलने के उद्देश्य से, देश में पहली बार, सरयू नदी (Saryu River) में ‘सोलर पावर इनेबल्ड ई-बोट’ यान सोलर नाव (Solar Boat) को उतारा गया है। एक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण (UPNEDA) ने अयोध्या में सरयू नदी में इस बोट सर्विस के नियमित संचालन की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस नाव को सरयू घाट के किनारे ही बनाया किया गया है और देश के अलग-अलग कोनों से इसके कल-पुर्जे और दूसरे साजो-सामान मंगाए गए हैं।

फिलहाल एक नाव को तैयार कर लिया गया है और इसका परीक्षण किया जा रहा है। ऐसी संभावना हैं कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से इसका उद्घाटन किया जाएगा और आगे आने वाले दिनों में ऐसी दूसरी नावों के नियमित संचालन का रास्ता भी खुलेगा।

बयान के मुताबिक, यह सोलर नाव क्लीन एनर्जी के जरिए संचालन की परिकल्पना के आधार पर काम करती है। यह ‘ड्यूअल मोड ऑपरेटिंग बोट’ है, जो 100 प्रतिशत ‘सोलर इलेक्ट्रिक पावर बेस’ पर काम करती है। इसे सोलर एनर्जी से चार्ज करने के साथ ही विद्युत ऊर्जा के जरिए भी चलाया जा सकता है।

इस नाव में एक बार में 30 लोग यात्रा कर सकेंगे और यह सरयू नदी में नया घाट से चलेंगी। इस नाव यात्रा का समय 45 मिनट से एक घंटे तक रखा जाएगा, जिसमें सरयू नदी के किनारे पर अलग-अलग ऐतिहासिक मंदिरों और धरोहरों का दर्शन यात्री कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें