Ram Mandir inauguration: वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या के अपने नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। घर बैठे आप भगवान राम का दर्शन करिए। पीएम मोदी ने ही रामलला के आंखों से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजन किया। सामने आई तस्वीर में रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है। अयोध्या को अतिथियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए फूलों से सजाया गया है।