Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को भगवान राम (Mohan Bhagwat) के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने संबोधन में कहा कि राम राज्य आ रहा है। इसलिए देश में सभी को मतभेद त्याग कर एकजुट रहना चाहिए। सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इसे लाखों लोगों ने अपने घरों और देशभर के मंदिरों में टेलीविजन पर लाइव देखा।
