RBI ने शुक्रवार को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) पेश कर दी। उसने रेपो रेट में 0.5 फीसदी वृद्धि की है। इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (shaktikanta Das) ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) के अनुमान में बदलाव नहीं किया है। उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।