रिजर्व बैंक ने 17 मई को बताया कि जांच के बाद पता चला है कि 6 आवेदक स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस और यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए सुटेबल नहीं हैं। जो आवेदक यूनिवर्सल बैंक परमिट के योग्य नहीं पाए गए हैं उनमें UAE एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, द रीपैट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डिवेलपमेंट बैंक लिमिटेड (REPCO Bank), चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और श्री पंकज वैश्य सहित कुछ दूसरी कंपनियां शामिल हैं। चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट, सचिन बंसल की कंपनी है।