Get App

सचिन बंसल की कंपनी सहित 6 आवेदकों को RBI ने बैंक लाइसेंस देने लायक नहीं माना

यूनिवर्सल बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI को कुल 11 आवेदन मिले थे जिनमें से 6 आवेदकों की जांच पूरी हो चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2022 पर 6:50 PM
सचिन बंसल की कंपनी सहित 6 आवेदकों को RBI ने बैंक लाइसेंस देने लायक नहीं माना
RBI ने कहा, बाकी आवेदकों की अभी जांच चल रही है

रिजर्व बैंक ने 17 मई को बताया कि जांच के बाद पता चला है कि 6 आवेदक स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस और यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए सुटेबल नहीं हैं। जो आवेदक यूनिवर्सल बैंक परमिट के योग्य नहीं पाए गए हैं उनमें UAE एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, द रीपैट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डिवेलपमेंट बैंक लिमिटेड (REPCO Bank), चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और श्री पंकज वैश्य सहित कुछ दूसरी कंपनियां शामिल हैं। चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट, सचिन बंसल की कंपनी है।

RBI की तरफ से रिजेक्शन के बाद सचिन बंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अभी सब खत्म नहीं हुआ है। बंसल ने कहा कि वह दोबारा आवेदन करने पर विचार करेंगे।

वहीं जो कंपनियां स्मॉल फाइनेंस बैंक के परमिट के योग्य नहीं पाई गई हैं। उनमें VSoft टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और कालिकट सिटी सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हैं।

RBI ने कहा, बाकी आवेदकों की अभी जांच चल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें