Republic Day Security at New Delhi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पूरी तरह तैयार है। कई राज्यों की झांकियां निकलने वाली है। साथ ही कई अहम कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दिल्ली के लाल किला पर जब तिरंगा फहराया जाएगा तो कर्तव्य पथ की रखवाली में करीब 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान इनकी निगाहें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर होगी। वहीं दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त 70 से अधिक पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां राजधानी की सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इस बार 26 जनवरी को मनाए जाने वाला गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास होने वाला है और ऐसी स्थिति में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए गए है।