Get App

Republic Day 2025: 6 लेयर की सिक्योरिटी, FRS से लैस कैमरे...परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ऐसी है दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली और एनसीआर में गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस परेड के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में 500 हाई-रिजॉल्यूशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम कैमरे लगाए गए हैं। परेड में शामिल होने वालों को विशेष सुरक्षा स्टिकर दिए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 5:53 PM
Republic Day 2025: 6 लेयर की सिक्योरिटी, FRS से लैस कैमरे...परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ऐसी है दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था
Republic Day Security at New Delhi

Republic Day Security at New Delhi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पूरी तरह तैयार है। कई राज्यों की झांकियां निकलने वाली है।  साथ ही कई अहम कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दिल्ली के लाल किला पर जब तिरंगा फहराया जाएगा तो कर्तव्य पथ की रखवाली में करीब 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान इनकी निगाहें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर होगी। वहीं दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त 70 से अधिक पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां राजधानी की सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इस बार 26 जनवरी को मनाए जाने वाला गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास होने वाला है और ऐसी स्थिति में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए गए है।

सात लेयर की होगी सुरक्षा

बता दें कि इस बार दिल्ली में इस बार 26 जनवरी के मौके पर एक दो लेयर की नहीं बल्कि सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों को भी हर हरकत पर नजर रखने के लिए तैनात किया जा रहा है। नई दिल्ली जिले में कई हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) शामिल हैं। ये कैमरे एक डेटाबेस से जुड़े हुए हैं, जिससे अपराधियों की तुरंत पहचान की जा सके।

बॉर्डर होगी सील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें